भ.प्र.सं. रायपुर ने युवा 20 शैक्षणिक भागीदारों के लिए एक कार्यशाला का किया आयोजन
January 30, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
भ.प्र.सं. रायपुर ने युवा 20 शैक्षणिक भागीदारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। युवा 20 (Y-20) सभी जी20 सदस्य देशों के युवाओं का आधिकारिक परामर्श मंच है और भ.प्र.सं. रायपुर युवा 20 शिखर सम्मेलन के एकमात्र ज्ञान भागीदार के रूप में काम करेगा।
यह कार्यक्रम भ.प्र.सं. रायपुर के निदेशक डॉ. राम कुमार ककनी के स्वागत भाषण के साथ आरंभ हुआ और इसकी अध्यक्षता भारत सरकार की युवा मामलों के विभाग की सचिव श्रीमती मीता राजीवलोचन ने की।
इस समागम में युवा मामलों के विभाग और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारीगण की भी उपस्थिति रही और उन्होंने 15 शैक्षणिक भागीदारों के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस कार्यशाला में युवा 20 आयोजनों के 5 प्रमुख विषयों यथा काम का भविष्य; जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी; शांति निर्माण और सुलह; और लोकतंत्र में युवा पर भी चर्चा हुई।