Troy Invester Application  (क्रिप्टो करेंसी) में पैसा लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों द्वारा 21 लोगों से कुल 39,40,800/- रुपये की ठगी की गई थी.

आरोपी तेजस्वी प्रसाद साहू एवं किशनलाल रात्रे को किया गया गिरफ्तार.

थाना चांपा में आरोपियों तेजस्वी साहू, किशन लाल रात्रे एवं 02 अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/2023 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भक्तराम मेहेर पिता मागुड़ी मेहेर उम्र 49 वर्ष निवासी पाढीघाट चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा छ.ग. के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि तेजस्वी प्रसाद साहू, श्यामसुंदर जगत, किशन राजे, महेश कश्यप लोगों के द्वारा Troy Invester Application (क्रिप्टो करेंसी) में पैसा लगाने पर बहुत अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर प्रार्थी से 3,20,000/- रूपये एवं ध्रुव प्रसाद मेहर से 320000/-रुपये, संजय कसेर से 320000/-रुपये, खेमचंद यादव से 320000/-रुपये हेमचंद देवागन से 320000/-रुपये, शिव देवागन से 348000/-रुपये, अमरनाथ देवांगन से 320000/-रुपये, खेमचरण देवागन से 320000/-रुपये, अमित कसारी से 320000/-रुपये, नारायण साहु से 320000/-रुपये, सुजाता मेहर से 320000/-रुपये, अभिषेक देवागन से 100000/-रुपये, मो० अख्तर अंसारी से 100000/-रुपये, नागेंद्र मढ़ाई से 51000/- रुपये, संगीता कसेर से 50000/-रुपये, टुकुना मेहर से 22000/-रुपये, गांधी देवागन से 21000/- रूपये हेमकुमार देवांगन से 20000/-रुपये, रूख्सार फातिमा से 12800/- रूपये, शशांक कसेर से 11000/- रूपये, नीलाम्बर देवांगन से 5000/-रुपये कुल 39,40,800/- रूपये नगद एवं फोन में आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से जमा कराकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर थाना चांपा में तेजस्वी साहू, किशन लाल रात्रे एवं 02 अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/2023 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया, बाद में आरोपी की पता तलाश के दौरान आरोपी 01. तेजस्वी साहू उम्र 48 साल मुल निवासी ग्राम दुड़ी थाना बिलाईगढ जिला सारगढ़-बिलाईगढ़ हाल पता मारुती विहार कालोनी चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा 02. किशन रात्रे उम्र 49 साल मुल निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर हाल पता नहरिया बाबा रोड जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा को तलब कर अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

आरोपी तेजस्वी प्रसाद साहू के कब्जे से रूपये पैसे लेनदेन का एक रजिस्टर, 01 नग मोबाईल, एक खाता पासबुक भारतीय स्टेट बैंक का एक कैंसल चेक को जप्त किया गया एवं आरोपी द्वारा अपने खाता में 20,000/- रूपये राशि होना बताया गया।

आरोपी किशन रात्रे के कब्जे से पेश करने पर एक नग भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम, 01 नग मोबाईल को जप्त किया गया तथा आरोपी द्वारा अपने खाता में 10,000/- रुपये होना बताने पर उक्त दोनों खाता को सीज कराने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 01 फरवरी 2023 के 11:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक विक्टर कुजूर, हिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक रोहित करा. आरक्षक दीपक राठौर, आरक्षक भूपेंद्र गोस्वामी, आरक्षक नितिन द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!