वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हुये निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक को सम्मानित करते हुए दी गई भावभीनी विदाई !

Advertisements
Advertisements

थाना बगीचा में पदस्थ निरीक्षक श्री कुमार साय ठाकुर एवं कुनकुरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तरसियुस मिंज अपने पद से हुये हैं सेवानिवृत्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर      

जशपुर : जिला जशपुर के बगीचा थाना में पदस्थ रहे निरीक्षक श्री कुमार साय ठाकुर द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर एवं थाना कुनकुरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री तरसियुस मिंज द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक को शाल-श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

श्री कुमार साय ठाकुर वर्ष 1982 में जिला सरगुजा तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात वर्ष 1985-86 में बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण कर वर्ष 1986 से 1990 तक थाना भटगांव, वर्ष 1990 से 1992 तक थाना मैनपाट, वर्ष 1993 से 1995 तक थाना बलरामपुर में तैनात रहे। वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। पदोन्नति पश्चात् वर्ष 1996 से 2001 तक थाना चलगली, वर्ष 2001 से 2005 तक थाना सूरजपुर में तैनात रहे। वर्ष 2005 में प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर थाना ओड़गी, फिर थाना रमकोला में वर्ष 2009 तक एवं वर्ष 2010-11 तक थाना प्रतापपुर में पदस्थ रहे। वर्ष 2011 में उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। माह अक्टूबर 2011 में जिला बलरामपुर स्थानांतरण पर गये, कुछ दिनों तक थाना कुसमी में पदस्थ रहे उसके बाद वर्ष 2018 तक डी.एस.बी. शाखा बलरामपुर में प्रभारी के पद पर रहे। माह अगस्त 2018 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर स्थानांतरण पर जिला कोरिया रवाना हुये। जिला कोरिया में थाना पोंड़ी में वर्ष 2020 तक पदस्थ रहने के दौरान 26 जनवरी 2020 को इन्हें सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी के रूप में प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया, उसके बाद डी.एस.बी. शाखा में प्रभारी के पद पर रहे। माह मई वर्ष 2022 में जिला जशपुर में स्थानांतरण होने पर कुछ माह रक्षित केन्द्र जशपुर में पदस्थापना रहने के पश्चात् थाना प्रभारी बगीचा के पद पर पदस्थ रहकर अपनी सेवायें दे रहे थे।

श्री तरसियुस मिंज आरक्षक के पद पर वर्ष 1985 में जिला भोपाल (म.प्र.) में नियुक्त होकर बेसिक प्रशिक्षण वर्ष 1987-88 में प्राप्त किये। वर्ष 1988 से 2002 तक भोपाल जिला में पदस्थ रहे। वर्ष 2003 में स्थानांतरण पर जिला जशपुर आये एवं जिले के थाना सन्ना, चौकी लोदाम, थाना बागबहार, चौकी आरा, थाना तुमला एवं थाना कुनकुरी में पदस्थ होकर अपनी सेवायें दिये। इस दौरान जनवरी 2022 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। प्रधान आरक्षक तरसियुस मिंज स्वास्थ्य खराब रहने से समय से पूर्व स्वेच्छा से दिनांक 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुये।

विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, एस.डी.ओ.पी. जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन, सूबेदार सौरभ चंद्राकर सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!