कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सेवानिवृत्ति हुए शासकीय सेवकों को अगले ही दिन सौंप दिया पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान का आदेश

Advertisements
Advertisements

बारह सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन ही पेंशन और ग्रेच्युटी पेमेंट का आदेश जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

31 जनवरी को रिटायर हुए 12 शासकीय सेवकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अगले ही दिन 1 फरवरी को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान का आदेश सौंप दिया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने कलेक्टर श्री सिन्हा तथा कोषालय विभाग का आभार जताया कि समय पर उनके पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर आदेश जारी कर दिया गया है। इससे उन्हें बड़ी सहूलियत होगी। दिनांक 31 जनवरी को बारह कर्मचारी श्री धनीराम साव, श्री हीरालाल पटेल, श्री राजकुमार सिदार, श्री गौतम प्रसाद सिदार, श्री पंचराम सिदार, श्री कृष्ण कुमार पटेल, श्री अमर सिंह पैंकरा, श्री खगेश्वर प्रसाद चौहान, श्री निरंतर मिंज, बसंती कश्यप, श्री प्यारे लाल पटेल, श्री सीताराम मिरी सेवानिवृत्त हुए हैं। सभी को 01 फरवरी को उनके पेंशन प्रकरण का निराकरण कर पेंशन पेमेंट ऑर्डर और ग्रेच्युटी पेमेंट ऑर्डर की कॉपी प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के तहत सेवानिवृत हो रहे अधिकारी कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के समय पर ही प्रकरण निराकृत कर भुगतान आदेश दिया जा रहा है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एस.मंडावी ने बताया कि रायगढ़ से बारह प्रकरण के लिये संबंधित आहरण अधिकारी के माध्यम से समस्त दस्तावेज तैयार करावाकर कर्मचारियों को सौंपा गया। उन्होंने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर ऑनलाइन भेजे ताकि सेवानिवृत्ति उपरांत तत्काल पीपीओ एवं जीपीओ प्रदान किया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एस.मंडावी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र चंन्द्रा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!