अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मिला बेस्ट साइंटिफिक पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड

Advertisements
Advertisements

ईएनटी विभाग के ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच पैथोलॉजिस्ट की टीम ने अभिभावकों द्वारा इम्प्लांट की देखभाल विषय पर जीता बेस्ट साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुतिकरण अवार्ड

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित नाक, कान, गला (ईएनटी) रोग विभाग के ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच पैथोलॉजिस्ट की टीम ने किम्स (केआईएमएस) हॉस्पिटल सिकंदराबाद, हैदराबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बेस्ट साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुतिकरण का अवार्ड अपने नाम किया।

यह साइंटिफिक पोस्टर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत संचालित काॅक्लियर इम्प्लांट स्वास्थ्य सहायता पर आधारित था। पोस्टर का शीर्षक ”अभिभावकों द्वारा इम्प्लांट की देखभाल(parents monitoring and maintenance of cochlear implant)“ था। यह सम्पूर्ण प्रस्तुतिकरण नाक, कान, गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. हंसा बंजारा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

विगत 27, 28 एवं 29 जनवरी को तेलंगाना  ऑडियोलॉजिस्ट  एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट एसोसिएशन (TASLPA)  एवं इंटरनेशनल सिम्पोजियम ऑफ ऑडियोलॉजिकल मेडिसिन ( ISAM ) द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस ( TASLPACON & ISAM 2023)  में नाक, कान, गला रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. हंसा बंजारा के अधिनस्थ कार्यरत  ऑडियोलॉजिस्ट  एवं स्पीच पैथोलाॅजिस्ट देवदत्त महालिक, गदाधर ओझा, इमरान अंसारी, तोमन सिंह कंडरा एवं अमित कुमार पाण्डेय तथा इंटर्नशिप छात्र रिमन राय, नीलिमा देशलहरे, अक्शा दयाल, प्रीतम मेहता एवं विनिता रामटेके द्वारा साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुत किया गया।

इस अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत अन्य 20 राज्य के  ऑडियोलॉजिस्ट  एवं स्पीच पैथोलाॅजिस्ट सम्मिलित हुए जिसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के  ऑडियोलॉजिस्ट  एवं स्पीच पैथोलाॅजिस्ट को बेस्ट साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुतिकरण का अवार्ड प्राप्त हुआ। डाॅक्टर हंसा बंजारा ने इस उपलब्धि हेतु विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं छात्रों की सराहना की तथा उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दीं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!