थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा जुआरियों पर की गई कार्यवाही, जुआरियों के कब्जे से 11,000/- रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश की गई बरामद,

Advertisements
Advertisements

जुआरी धनाऊराम यादव, गुलाब यादव, नोहर बर्मन, मुकेश रजक, शिव प्रसाद साहू, संतोष कुमार साहू, पुनीराम बंजारे, ईतवारी निर्मलकर के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

संदर्श न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

शिवरीनारायण : प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31 जनवरी 23 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खोखरी धनाऊ यादव के दुकान के पीछे जुआरी लोग 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती नामक जुआ खेल रहे है।

इस सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा ग्राम खोखरी में धनाऊ यादव के दुकान के पीछे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ धनाऊराम यादव उम्र 44 वर्ष निवासी खोखरी, गुलाब यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा, नोहर बर्मन उम्र 43 वर्ष निवासी रोझनडीह थाना पामगढ, मुकेश रजक उम्र 33 वर्ष निवासी राहौद थाना शिवरीनारायण शिव प्रसाद साहू उम्र 53 वर्ष निवासी रसौटा थाना पामगढ, संतोष कुमार साहू उम्र 42 वर्ष निवासी रसौटा थाना पामगढ, पुनीराम बंजारे उम्र 33 वर्ष निवासी नवागढ थाना नवागढ, ईतवारी निर्मलकर उम्र 42 वर्ष निवासी राहौद के कब्जे से जुमला 11000/-रूपये, 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, हायक निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक किशोर दीवान, प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप एवं आरक्षक लीलाराम साहू, आरक्षक महेंद्र राज एवं आरक्षक योगेश बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!