छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेलते हुए घायल हुए समारू का उपचार के दौरान मृत्यु होने पश्चात् परिजन को मिला आर्थिक सहायता
May 8, 2023सीएम घोषणा पर हुआ अमल-कलेक्टर ने स्व. सोमारू के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा पर अमल करते हुए आज कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अपने कलेक्टारेट कक्ष से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेलते हुए घायल हुए समारू केरकेट्टा का उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिया।
फरसाबहार विकासखण्ड के सुंढरू में विगत माह आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव के दौरान कबड्डी खेलते हुए घायल हुए घुमरा ग्राम के समारू केरकेट्टा के बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रशासन लगातार हर संभव मदद प्रदान कर रही थी। उनके परिजनों का पूर्ण ख्याल प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। साथ ही उनकी हर संभव मदद भी की जा रही है। समारू को प्राथमिक उपचार प्रदान कर तत्काल फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया था।
रायगढ़ जिन्दल अस्पताल में 16 नवम्बर को दोपहर 1.15 बजे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में घायल समारू का निधन हो गया। जिसके निधन होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतु 4 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा की गई थी। जिस पर अमल करते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्व. समारू के पत्नी श्रीमती रंग केरकेट्टा को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।