आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ0 खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत कलेक्टोरेट जशपुर के मंत्रणा सभा कक्ष में 1 दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ  खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत् कलेक्टोरेट मंत्रणा सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया किया जिसमें जिले में पंजीकृत निजि एवं शासकीय चिकित्सालयो के साथ विस्तृत चर्चा किया गया है कार्यशाला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ  खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत  हितग्राहियो को पत्रातानुसार 5 लॉख एवं 50 हजार तक स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होती है साथ ही मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजनातंर्गत् हितग्राहियो को 20 लाख तक का लाभ दिया जाता है राज्य सरकार द्वारा नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदाय किये जाने हेतु दुर्लभ बिमारियो का स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय  करते हुए बिमारी का ईलाज किया जाता है।

मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत् दुर्लभ बिमारी जैसे-लिवर प्रत्यारोपण ,किडनी प्रत्यारोपण,हृदय एवं फेफड़ा प्रत्यारोपण ,हृदय रोग, कैसंर,एप्लास्टिक अनिमिया,एसिड अटैक का ईलाज किया जाता है। क्लेम वृद्धि करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश एवं प्रोत्साहन राशि की एन्टी के विषय में विस्तृत चर्चा किया गया आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं मरीजो का पंजीयन ;ज्डैद्ध  का प्रशिक्षण दिया गया, वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25571 मरीजो को लाभ दिया गया एवं आज दिनांक तक कुल 576760 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत् कुल 23 मरीजो के द्वारा लाभ लिया गया।

 आयुष्मान कार्ड वर्तमान में जिले  जिला चिकित्सालय जशपुर, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला जशपुर ,समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला जशपुर एवं समस्त कॉमन सर्विस सेटर में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड बनाने हेतु आवश्क दस्तावेज राशन कार्ड, एवं आधार कार्ड है।

कार्यशाला में  मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर श्री बालेशवर राम एवं विजय प्रताप खेस डॉ. रंजित टोप्पो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर श्री शिशिर परमार जिला परियोजना समन्वयक जशपुर एवं राज्य नोडल एजेंसी रायपुर के प्रतिनिधि श्री तुषार राय क्लेम कार्यकारणी अधिकारी  डॉ. अनुभा ज्योत्सना लकड़ा,डॉ आशुतोष तिर्की, डॉ. रोशन बरियार, डॉ. निरंजन कुमार  के साथ जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रतिनिधि  मेडिको एवं आयुष्मान मित्र उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!