मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के कब्जे से 2 नग मोटरसाइकिल की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों लंकेश श्रीवास एवं किशन जगत के विरुद्ध 41( 14 ) जा.फौ. 379 भादवि के अंतर्गत मुलमुला पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मुलमुला : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02 फरवरी 23 को थाना प्रभारी मुलमुला संतोष कुमार शर्मा को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरसमेटा के पास 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है, जिस पर तत्काल मुलमुला पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। जहाँ उन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम लंकेश श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी सोनसरी एवं दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम किशन जगत उम्र 35 वर्ष निवासी मुलमुला का रहने वाला बताया गया।

आरोपी लंकेश श्रीवास के कब्जे से एक पुरानी काला रंग का होण्डा साइन मोटर सायकल चेचिस नंबर MD2JDJDZZTCK12260 इंजन नंबरJEGBTK51462 कीमती 25,000/- रूपये एवं आरोपी किशन जगत उम्र 35 वर्ष निवासी मुलमुला के कब्जे से एक पुरानी काला रंग का पल्सर मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर ME4JC36NHE7069205 इंजन नंबर JC36E73662198 कीमती 25,000/- रूपये, जुमला कीमती करीब 50,000/- रूपये बरामद कर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 41( 14 ) जा.फौ. 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला संतोष कुमार शर्मा, हायक निरीक्षक के.आर.साहू, आरक्षक राजा रात्रे एवं आरक्षक राजेन्द्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!