पांच जुआड़ी चढे पुलिस के हत्थे, जुआरियों के कब्जे से 3050/- रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश किया गया बरामद.
February 3, 2023जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के अंतर्गत पामगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पामगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03 फरवरी 23 को थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम रसौटा महुआ डबरी खार में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ (01) नोहर बर्मन उम्र 43 वर्ष निवासी रोझनडीह, (02) रामकिशन दिनकर उम्र 32 वर्ष, (03) बुधराम लहरे उम्र 55 वर्ष साकिनान रसौटा, (04) धर्मेंद्र खूंटे उम्र 33 वर्ष, (05) करन खूंटे उम्र 32 वर्ष सभी निवासी मेकरी थाना पामगढ़ जुआ खेलते पाए जाने से उनके कब्जे से कुल 3050/- रुपए तथा ताश के 52 पत्ते विधिवत जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/23 धारा 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सनत मांत्रे, सहायक उपनिरीक्षक शिव चंद्रा, सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक उमेश दिवाकर, आरक्षक रज्जू रात्रे, आरक्षक श्रीकांत सेंगर, आरक्षक राजेश कश्यप एवं आरक्षक दुर्गा जगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।