मुलमुला पुलिस एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही : तीन आरोपियों से कुल 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

मुलमुला पुलिस एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही : तीन आरोपियों से कुल 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

February 4, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी सुग्रीव, लखन एवं बुघुराम के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुलमुला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मुलमुला : दिनांक 3 फरवरी 23 को थाना मुलमुला क्षेत्र के सबरिया डेरा में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर मुलमुला पुलिस एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दबिश दिया गया। जहां आरोपी सुग्रीव उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी लखन उम्र 25 वर्ष निवासी कोसा सबरिया डेरा के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जुमला 25 लीटर बरामद किया गया एवं आरोपी बुघुराम उम्र 20 वर्ष सभी निवासी कोसा सबरिया डेरा के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 80 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।

आरोपी सुग्रीव, लखन एवं बुघुराम के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुऐ न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में विशेष टीम के साथ थाना प्रभारी मूलमुला संतोष कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कपिल राम साहू, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक विनोद कंवर, प्रधान आरक्षक जमुना तिवारी, आरक्षक राजा रात्रे, आरक्षक राजेंद्र राठौर, आरक्षक अंजनी कश्यप का विशेष योगदान रहा।