ग्राम तुरठा, कलेपाल, दण्डवन के प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक शालाओं का कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

छात्रों को दिए गए नोटबुक व पेन, पढ़ाई पर फोकस करने की मिली समझाईश

दण्डवन के प्राचार्य का रूकेगा वेतन, कलेक्टर ने दिए आदेश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर वर्मा द्वारा आज ग्राम तुरठा, कलेपाल एवं दण्डवन के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर अध्ययन एवं अध्यापन के संबंध में निर्देशित किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर एवं एसपी प्राथमिक शाला तुरठा पहुंचे और चौथी और पांचवी कक्षा के छात्रों से रूबरू होते हुए उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। मौके पर स्कूल प्राचार्य ने अवगत कराया कि शाला मे 02 स्टाफ व एवं 37 बच्चे अध्ययनरत हैं। शाला परिसर में व्यवस्थित किचन गार्डन एवं बच्चों के आत्मविश्वास को देखकर कलेक्टर ने सराहना करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। साथ ही अधिकारी द्वय द्वारा बच्चों को नोटबुक एवं पेन भी प्रदाय किए गए। प्राचार्य द्वारा स्कूल के हैंडपंप मरम्मत की मांग पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग को तुरंत सुधार करने को कहा।

ग्राम कलेपाल के प्राथमिक शाला के निरीक्षण में भी कलेक्टर ने कहा कि शिक्षको का पढ़ाई के अलावा यह भी दायित्व है कि स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के पालको से स्वयं चर्चा कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें, इसके साथ ही उन्होंने यहां मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की जानकारी लेते हुए रसोई का भी निरीक्षण किया। ग्राम कलेपाल के गोठान के निरीक्षण के दौरान यहां स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कलेक्टर के समक्ष मजदूरी भुगतान एवं पाईप की मांग की गई, इस पर कलेक्टर ने सी.ई.ओ. जनपद पंचायत को तुरंत समाधान करने हेतु निर्देशित किया।

दण्डवन हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य का वेतन रोकने के दिए निर्देश

ग्राम दण्डवन के हाईस्कूल के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों एवं शिक्षकों द्वारा कार्यरत् प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम नायक की अनुपस्थिति तथा अध्यापन में लापरवाही बरतने की शिकायत पर कलेक्टर ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कक्षा दसवीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर अच्छी तैयारी करने की समझाईश दी। उनके द्वारा छात्रों के  भावी कैरियर के संबंध में पूछने पर छात्रों ने उन्हें शिक्षक, सैनिक, कलेक्टर एवं चिकित्सक बनने की इच्छा जताई। इस पर कलेक्टर ने उन्हें प्रोत्साहन एवं समझाईश देते हुए कहा कि शाला में पढ़ाई के अलावा वे घर में भी नियमित रूप से पढ़ाई करें। साथ ही उन्होनें छात्रों को दैनिक समाचार पत्रों को नियमित पढ़ने की सलाह दी। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को शाला में ही न्यूज पेपर डेस्क की व्यवस्था करने को कहा।

इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी द्वारा छात्रों को खेल सामग्री के तहत् व्हॉलीबाल एवं नेट भी दिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करते हुए संस्थागत प्रसव एवं गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और संेटर में पदस्थ ए.एन.एम. द्वारा बोर खनन एवं प्रसाधन कक्ष की मरम्मत तथा अहाते में विद्युत व्यवस्था की मांग पर उन्होंने स्थानीय सरपंच को तत्काल निदान करने का निर्देश दिए। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत श्री घनश्याम जांगडे़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!