जिले में किया जा रहा है आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देशानुसार आयुष विभाग जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार नाग के मार्गदर्शन पर शासकीय आयुष योगा वेलनेस सेंटर धौड़ाई द्वारा पांच ग्रामों में निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता मे योग का प्रचार प्रसार एवं स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है।

योग सहायक श्री लेबोसिंह समरथ द्वारा बीते दिनों तारागांव, बड़गांव, आतरगांव में सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से योग अभ्यास प्राणायाम करवाया गया। इसके साथ ही जिले में संचालित समस्त संस्थाआंे के द्वारा हाट बाजारों में निःशुल्क आयुश शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रत्येक स्कूलो मे जाकर स्कूली बच्चों का शालेय स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ आयुर्वेद के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है और प्रत्येक गुरूवार को जिले में संचालित आयुश संस्थाओं के द्वारा सियान जतन कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें वृद्ध मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औशधियां उपलब्ध करवाई जाती है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र नाग ने बताया कि जिले में विगत 19 जनवरी 2023 से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें अबुझमाड़ क्षेत्र के  प्रत्येक वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक रूचि दिखाई एवं योग के महत्व को समझ रहे हैं। इसके पश्चात् ग्राम सुलेंगा और कन्हारगांव में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!