कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने ली कृषि विभाग की समीक्षा बैठक : रॉगी की महत्ता के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने उप संचालक कृषि कार्यालय जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कृषि विभाग के समस्त मैदानी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी के लंबित कार्याे को प्राथमिकता से एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गोधन न्याय योजना, मिलेट मिशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, वन पट्टा अधिकार योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के प्रति सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोबर खरीदी को प्रत्येक पाक्षिक में 30 क्विंटल वर्मी खाद कन्र्वर्जेंस, गोमूत्र खरीदी, गोठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरा संग्रहण, गर्मी मौसम आने से पूर्व खरीदी की गई गोबर को वर्मी खाद हेतु प्रोसेस पूर्ण करने, सरसों वृहद फसल प्रदर्शन, वन पट्टा अंतर्गत चयनित कलस्टर ग्रामों के वन पट्टा धारी कृषकों को विभिन्न योजना से लाभन्वित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने राष्ट्रीय मिलेट मिशन योजना अंतर्गत रागी फसलों की रकबा लक्ष्य के विरुद्ध 750 हेक्टयर करने एवं रागी से विभिन्न व्यंजन तथा उसके पोषक तत्व के व्यापक विपणन, मिलेट कैफ़े  कार्ययोजना, रागी की महत्ता के बारे में व्यापक-प्रसार कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने रीपा गोठान में आजीविका गतिविधि हेतु मिलेट प्रोडक्ट निर्माण हेतु कार्ययोजना के संंबंध में चर्चा की एवं समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए।

 बैठक में श्री सुमन सिंह पैकरा उप संचालक कृषि, श्री बी.एस साहू नोडल अधिकारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाए, सुपरवाइजर अपेक्स बैंक श्री धनेंद्र पटेल, श्री एस एक्का एसएडीओ सारंगढ़, श्री बसंत नायक एसएडीओ बरमकेला, श्री पी.के.घृतलहरे एसएडीओ बिलाईगढ़ तथा समस्त कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!