स्वास्थ्य मंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, रिवाइज स्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजने के निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का आकस्मिक निरिक्षण किया। उन्होंने विभिन्न भवनों के निर्माण में लागत बढ़ने से हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए रिवाइज स्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजने तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में भवन निर्माण के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भवन की लागत राशि को रिवाइज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवन की स्वीकृति पुराने दर पर होने से वर्तमान में भवन निर्माण में कठिनाई हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने नए दर पर स्टीमेट बनाकर तत्काल विभाग को भेजने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, डीन डॉ आर मूर्ति सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!