बेहतर कार्य सम्पादन के लिए मोबिलिटी मेडल” पुरस्कार की शुरुआत : सप्ताह के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले 5 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

गाड़ियों की समयबद्धता, गतिशील व सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करना रेलवे की पहली प्राथमिकता है | रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ाने एवं गतिशील परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में हर स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है | इसके लिए अनेक अभियान भी चलाये जा रहे हैं |

इसी कड़ी में अपने कार्यों को बेहतर एवं उत्कृष्टता के साथ संपादित कर गाड़ियों के गतिशील परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा हर सप्ताह मोबिलिटी मेडल” व नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की परंपरा का आगाज किया गया है । इसके अंतर्गत सप्ताह के दौरान रेल परिचालन को गतिशीलता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के 05 कर्मचारियों को हर सप्ताह मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मोबिलिटी मेडल” व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा |

विगत सप्ताह अपने विभागीय कार्य क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य संपादित कर रेल परिचालन में गतिशीलता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सीएसएम रायगढ़ श्री पी के राऊत, सेक्शन कंट्रोलर बिलासपुर श्री कांतिलाल वासवानी, एसएसई/रेलपथ चांपा श्री एस के श्रीवास्तव, लोको पायलट कोरबा श्री ए के गुप्ता तथा मुख्य वाणिज्य लिपिक कोरबा श्री ए के साहू का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया |

आज दिनांक 06 फरवरी 2023 को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा इन सभी कर्मचारियों को मोबिलिटी मेडल”, प्रशस्ति-पत्र तथा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया | मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा भी की गई |

रेलवे प्रशासन को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस अभिनव पहल से गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी साथ ही रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!