आईडिया आर्किटेक्ट काॅलेज नागपुर के विद्यार्थी बादल में ले रहे हैं बांस के अनुपम कलाकृति का प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, बस्तर की कला, संस्कृति एवं भाषा की संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्थापित की गई बस्तर एकेडमी आॅफ डांस, आर्ट एंड लेंग्वेज (बादल) की अनुगंुज छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर भी हो रही है। यहां की विशेषताओं से प्रभावित होकर राज्य के अलावा अन्य राज्यों के प्रशिक्षणार्थी भी प्रशिक्षण लेने बादल में पहुंच रहे हैं। बांस की उत्कृट कलाकृति पर बांस कला के विशेषज्ञों द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन आसना स्थित बादल परिसर में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में नागपुर के आईडिया आर्किटेक्ट काॅलेज के विद्यार्थियों का 26 सदस्यीय दल व्यवहारिक प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं। विद्यार्थियों की इस टीम में सहायक प्राध्यापक वीपा जारीवाल एवं 05 सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी पहुंची है। इनके द्वारा आईडिया आर्किटेक्ट कॉलेज नागपुर के विद्यार्थियों को बांस कला का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!