बाल विवाह रोकथाम एवं किशोर सशक्तिकरण विषय पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

November 13, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार यूनिसेफ के सहयोग से जिला पंचायत जगदलपुर के सभाकक्ष में 11 एवं 12 नवम्बर 2021 को 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं किशोर सशक्तिकरण विषय पर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

इस प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, समाज कल्याण, स्काउट एवं गाइड, युवोदय, कौशल विकास, नेहरू युवा केंद्र, आदिवासी विकास आदि विभागों से 2.2 अधिकारी -कर्मचारियों को चयनित कर उन्हे जिला संसाधन समूह के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षित होकर अपने विभाग के संबंधित लोगों को प्रशिक्षित करने के साथ ही विभागीय योजनाओं के साथ किशोर सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार आम जन तक करेंगे। प्रशिक्षण डॉ नेहा सिंह जी ययूनिसेफ रायपुर व मनीष रंजन सी3 द्वारा एवं दुर्गा शंकर नायक ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज 12 नवम्बर को समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती वैशाली मरड्वाल ने भी अपने विभागीय कार्य योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश कोडोपी एवं दिलीप सरवटे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ विजय शर्मा एवं श्रीमती वीनू हिरवानी भी उपस्थित थे।