विधायक यू.डी. मिंज को अन्न उत्पादक संघ फरसाबहार ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं से कराया अवगत, खाद्य निरीक्षक द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों को परेशान किये जाने की दी जानकारी, हटाये जाने की मांग की

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर-स्थानीय विधायक यू.डी. मिंज से अन्न उत्पादक संघ फरसाबहार ने सौजन्य मुलाकात किया। इसके अतिरिक्त फरसाबहार के कोनपारा मंडी के समस्त पदाधिकारियों ने भी कुनकुरी विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव यू.डी. मिंज से मुलाकात कर कोनपारा सोसायटी से संबंधित मुद्दे पर पदाधिकारियों द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कोनपारा मंडी से संबंधित मुद्दे पर पदाधिकारियों द्वारा विधायक को अवगत कराया गया जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि विकासखंड खाद्य निरीक्षक बीजेपी शासन काल से यहां जमा हुआ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से किसानों को इनके द्वारा परेशान, प्रताड़ित किया जा रहा है। इन्हें तत्काल हटाया जाए। टोकन व्यवस्था पिछले वर्ष समस्याप्रद रहा इसे सुगम बनाया जाए।

सोसायटी कोनपारा के आय व्यय को पारदर्शिता बनाया जाए। सोसायटी के आमद से सभाकक्ष, अहाता, सीसी पहुच सड़क बनाया जाये। टीएसएस कोनपारा में पूर्व पंजीकृत किसान की संख्या 1491 एवं एकीकृत किसान पोर्टल द्वारा पंजीकृत नए किसान की संख्या 305 है कुल पंजीकृत किसान की संख्या 1796 है।

इस कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, शिवप्रसाद साय, सेराज अंसारी, लोचन यादव, गणेश साय ,पदमन पटेल, डीडीसी नवीना पैंकरा , देवला पैंकरा ,पिंटू यादव , गोविंद सिंह , दिरजन चौहान ,जयप्रकाश साहू, जयप्रकाश यादव, आशा सिदार , हरदेव प्रसाद यादव , बदराम एक्का, गोपाल यादव, भुनेश्वर यादव ,हिम्मत सिंह,दुबराज बाघ ,गुड्डा पांडे, अशोक यादव एवं अन्य किसान बंधु भी उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!