सूरजपुर पुलिस ने रामानुजनगर व प्रेमनगर क्षेत्र में लगे 4 ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी के प्रकरण में संलिप्त 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का क्वाईल कापर वाईडिंग तार 15 किलो, घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल और अन्य आलाजरब हुए जप्त !

Advertisements
Advertisements

थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 117/22 धारा 379 भादवि व 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत, अपराध क्रमांक 19/23 धारा 379 भादसं व 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत एवं थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 198/22 व अपराध क्रमांक 253/22 धारा 379 भादवि व धारा 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मामला किया गया था पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : जिले के रामानुजनगर व प्रेमनगर थाना क्षेत्र के 4 स्थानों पर लगे ट्रान्सफार्मर के कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परतापूर्वक पतासाजी करते हुए जिला कोरिया, कोरबा, पेन्ड्रा व रामानुजनगर के 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 19 सितंबर 22 को विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री दिलीप कोसले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 सितंबर 2022 के रात्रि में ग्राम खजूरी पटेलपारा में लगे 16 केव्ही ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी ले गए है। रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 117/22 धारा 379 भादवि व 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

वहीं दूसरे मामले में दिनांक 07 फरवरी 2023 को विद्युत कार्यालय प्रेमनगर के श्रीराम सिंह पावले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 फरवरी के मध्य रात्रि ग्राम केदारपुर तुम्माठिहईपारा में लगे 16 केव्ही ट्रान्सफार्मर से कापर वाईडिंग तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 19/23 धारा 379 भादसं व 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार थाना रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और महेशपुर में लगे ट्रांसफार्मर के कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 198/22 व अपराध क्रमांक 253/22 धारा 379 भादवि व धारा 136 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर व रामानुजनगर की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर लगाया गया। पुलिस महानिरीक्षक  सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने चोरी की इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी व विवेचना को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए नई तकनीक की मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि खड़गवां जिला कोरिया निवासी प्रमोद एवं आलोक केरकेट्टा की गतिविधियां संदिग्ध है और घटना के पूर्व दोनों वहां कई बार घुमते हुए देखे गए है। सूचना के आधार पर दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि धनफेर सिंह, उद्यान सिंह, राजेश तिग्गा व संजय कुर्रे, शिवम सोनवानी व गोरेलाल के साथ मिलकर ग्राम खजूरी पटेलपारा, ग्राम केदारपुर तुम्माठिहईपारा में लगे ट्रान्सफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी किए है। पुलिस की और कड़ी पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि थाना रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और महेशपुर में लगे ट्रांसफार्मर के कापर वाईडिंग तार को भी चोरी किए है।

मामले में आरोपी (1) आलेक केरकेट्टा पिता रामा केरकेट्टा उम्र 35 वर्ष (2) प्रमोद पिता स्व. राजनाथ उम्र 32 वर्ष (3) धनफेर सिंह पिता नोहर साय उम्र 30 वर्ष (4) उद्यान सिंह पिता रामलाल उम्र 29 वर्ष निवासी इंदरपुर, थाना खड़गवा, जिला कोरिया (5) राजेश तिग्गा पिता उमय लाल तिग्गा उम्र 22 वर्ष निवासी मातिन दाई, थाना पेन्ड्रा, जिला पेण्ड्रा (6) संजय कुर्रे पिता स्व. नारायण कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परमेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर (7) शिवम सोनवानी पिता स्व. शंकरलाल उम्र 25 वर्ष (8) गोरेलाल सोनवानी पिता स्व. हीरालाल उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी ग्राम दुलारपुर, थाना पासान जिला कोरबा को पकड़ा गया जिनके निशानदेही पर चोरी का क्वाईल कापर वाईडिंग तार 15 किलो कीमत करीब 28 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल और अन्य आलाजरब जप्त कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रवासियों ने लगातार ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

इस कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल राजवाड़े, एएसआई माधव सिंह, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैंकरा, प्रधान आरक्षक दौलतराम, प्रधान आरक्षक कुलदीप कुजूर, आरक्षक बेचू सोलंकी, आरक्षक खेलन सिंह, आरक्षक सोहन नेताम, आरक्षक काजल, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक रविशंकर साहू, सैनिक तूफान, सैनिक सुभान, सैनिक मानसाय, सैनिक नरेन्द्र व सैनिक पंकज सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!