मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को चौकी नैला पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी : मारपीट से क्षुब्ध होकर ग्लानिवश पीडित द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया

Advertisements
Advertisements

आरोपी शत्रुहन कश्यप, भरत कुमार कश्यप एवं रामस्वरूप कश्यप को दिनांक 09.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 6 /01/ 2023 छेरछेरा त्यौहार के दिन दोपहर लगभग 3:00 बजे आरोपी रामस्वरूप कश्यप और उसका बेटा आरोपी शत्रुघ्न कश्यप दोनों मृतक रवि शंकर के घर नैला वार्ड नंबर 4 आए थे ।वहां रामकुमार कश्यप का मृतक और मृतक के पिताजी  से  बड़े पिताजी रामसुख कश्यप हमारे खाता को रखा है खाते से दूसरे का धान खरीद कर बेच रहा है सम्मिलित खाता है खाता अलग नहीं करा रहे हो बोलते हुये विवाद करने लगा।

तब मृतक और उसका पिता आज त्योहार का दिन है, इस बारे में कल बात करेंगे बोले ,तब वे घर से चला गया। कुछ देर में मृतक रवि शंकर कश्यप अपने बाइक में छेरछेरा त्यौहार का 2 बोरी धान को लेकर अपने  भतीजे के साथ बेचने जा रहा था जैसे ही जूना तालाब नैला आयुष्मान अस्पताल के सामने पहुँचा था वहाँ शत्रुघ्न कश्यप, रामस्वरूप कश्यप,भरत कश्यप और 01 अन्य व्यक्ति मिला  जो मृतक के साथ सम्मिलित खाता वाली बात को लेकर लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट किए ।

झगड़ा शांत होने पर मृतक धान बेचने चले गया । धान बेचकर वापस घर आने पर आरोपीगण द्वारा मारपीट करने से क्षुब्ध होकर आत्मग्लानि एवं अपमानित होकर जहर सेवन कर कर लिया जिसे उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे जो बीच रास्ते मे ही मृत्यु हो गई जिस पर चौकी नैला में मर्ग क्रमांक 02/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों, गवाहों का कथन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतक रविशंकर कश्यप को आरोपी शत्रुहन कश्यप, भरत कुमार कश्यप रामस्वरूप कश्यप सभी निवासी नैला भाठापारा एवं अन्य द्वारा एक राय होकर आयुष्मान अस्पताल के सामने हाथ मुक्का लाठी एवं ईंट से मारपीट किये। बीच बचाव करने पर आरोपीगण घटनास्थल से भाग गये। मृतक उक्त घटना से क्षुब्ध होकर आत्मग्लानिवश एवं अपमानित होकर आरोपियों के दुष्प्रेरण से विषाक्त पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर लिया ।

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध चौकी नैला थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 29/23 धारा 306,308,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी शत्रुहन कश्यप, उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती नैला, भरत कुमार कश्यप उम्र 34 वर्ष एवं रामस्वरूप कश्यप उम्र 66 वर्ष निवासी भाठापारा नैला को दिनांक 09.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में  सउनि रामखिलावन साहू एवं नैला स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!