गिरफ्तारी से बचने एक माह से फरार आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस ने गुजरात से किया गया गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

थाना-हरदीबाजार,कोरबा में आरोपी विजेन्द्र कुमार रात्रे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 363, 366, 376 भादवि 4 पॉक्सो अधिनियम पंजीबद्ध

हरदीबाजार पुलिस की विशेष पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार

नाम पता आरोपी –

विजेन्द्र कुमार रात्रे पिता बुधवार रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भलपहरी, थाना हरदीबाजार, जिला-कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

हरदीबाजार : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12 जनवरी 2023 को प्रार्थी थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी की पुत्री को दिनांक 08 जनवरी 2023 को ग्राम भलपहरी से कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 363 भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान संदिग्ध विजेन्द्र कुमार रात्रे द्वारा अपहृता को गुजरात ले जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की गिरफ्तारी व पीड़ित बालिका की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा गया।

आरोपी विजेन्द्र कुमार रात्रे

विशेष टीम द्वारा ग्राम पत्थापुर थाना खेड़ा, जिला खेड़ा गुजरात से पीड़ित बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया। पीड़िता से पूछताछ कर कथन लेने पर आरोपी द्वारा जबरदस्ती अपने साथ गुजरात ले जाना और इस दौरान कई बार दुष्कर्म करना बतायी, जिससे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 04 पॉक्सो अधिनियम जोड़कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 09 फरवरी 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हरदीबाजार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, हायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र साय, आरक्षक कमल नारायण साहू, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक मुकेयादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!