बड़ी खबर : जशपुर जिले में जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी सेल का हुआ गठन, संचार के माध्यम फेसबुक, वाट्सएप्प, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर होगी सेल की कड़ी नज़र, होगी वैधानिक कार्यवाही

November 13, 2021 Off By Samdarshi News

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी करने वाले 3 लोगों को सोशल मीडिया निगरानी सेल ने जारी किया नोटिस

फेक न्यूज एवं सोशल मीडिया की विभिन्न खबरों की सत्यता एवं प्रमाणिकता की जॉंच कर ही फारवर्ड करें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट डालकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, कानुन व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों एवं इसके माध्यम से समाज में विकृति फैलाने वाले तत्वों पर सतत निगरानी रखकर ऐसे तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिये जशपुर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निगरानी समिति का गठन किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर सोशल मीडिया निगरानी हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त रूप से टीम का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जशपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जशपुर एवं अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर/कुनकुरी/बगीचा/पत्थलगांव/फरसाबहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर/कुनकुरी/बगीचा/पत्थलगांव तथा तकनीकी अधिकारियों को सम्मिलित किया गया हैं। जो फेक न्यूज एवं आपत्तिजनक पोस्ट पर लगातार निगाह रखकर विधि अनुरूप कार्यवाही करेंगें।

तीन लोगों का जारी हुआ नोटिस

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी करने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर द्वारा 1 व्यक्ति एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी द्वारा 2 व्यक्तियों को अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस जारी किया गया है। इन व्यक्तियों से संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस ने की है अपील

सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई फेक न्यूज प्राप्त होती है तो उसकी सत्यता की जॉंच करने के पश्चात् ही प्रसारित करना चाहिये। किसी सम्प्रदाय विशेष, जाति धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट जो साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ते हैं। कानून व्यवस्था को प्रभावित करते हैं। गंभीर प्रवृत्ति के होते हैं और अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।