वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने किया गया निर्देशित                                     

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने किया गया निर्देशित                                     

February 11, 2023 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा  रामगोपाल गर्ग (I.P.S.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर डी0 रविशंकर (I.P.S.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप के दिशा-निर्देशन में यातायात पुलिस जशपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 11 फरवरी 2023 को यातायात पुलिस जशपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, सरगम स्कूल, शांति भवन स्कूल में जाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही स्कूल प्रबंधन को स्कूल में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, स्टापर लगाने सहित स्कूल के प्रारंभ होने एवं छुट्टी के समय यातायात नियंत्रण बनाये रखने हेतु स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया गया। स्कूल बस वाहन एवं अन्य वाहनों को सड़क किनारे खड़े होने के पश्चात् विद्यार्थियों को वाहन से उतरने एवं चढ़ने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यार्थियों को सड़क पार करते समय दौड़कर सड़क पार नहीं करने तथा सावधानी पूर्वक सड़क पार करने हेतु निर्देशित किया गया।