ग्राहकों से पैसा एकत्रित कर बैक खाते में पैसा जमा न कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, न्यायिक रिमांड में भेजा गया !

ग्राहकों से पैसा एकत्रित कर बैक खाते में पैसा जमा न कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, न्यायिक रिमांड में भेजा गया !

February 11, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा 57 ग्राहकों से कुल 2,05,304/- रुपये राशि एकत्रित कर सिर्फ 74,898/- रुपये राशि बैंक में जमा कर 1,30,406/- रुपये की धोखाधड़ी की ई.

आरोपी धीरेन्द्र सिंह कंवर उम्र 28 वर्ष निवासी कचंदा (झरना) थाना नगरदा जिला सक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 85/23 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध.

आरोपी धीरेन्द्र सिंह कंवर उम्र 28 वर्ष निवासी कचंदा (झरना) थाना नगरदा जिला सक्ति को किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08 फरवरी 23 को प्रार्थी महेन्द्र कुमार जैन उम्र 45 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर हाल क्षेत्रीय प्रबंधक मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि धीरेन्द्र सिंह कंवर ग्राम झरना थाना नगरदा जिला सक्ती रिलेशनशिप आफिसर के पद पर कार्यरत है।

आरोपी धीरेन्द्र सिंह कंवर

जो ग्राहकों को लोन वितरण करता है और किश्तों को ग्राहकों के घर से एकत्रित करता था और फिर कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा करता था। कंपनी की विभागीय जांच में पाया गया कि श्री धीरेन्द्र सिंह कंवर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेईमानी पूर्वक, छल-कपट से धन हड़प करने की नीयत से 57 ग्राहकों का 2,05,304 /- रुपये बरामद करके कंपनी के बैंक अकाउंट में सिर्फ 74,898/- रुपए जमा किया है और बाकि की रकम 1,30.406 /- रुपए जमा नहीं किया है। जिस पर आरोपी धीरेन्द्र सिंह कंवर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 85/23 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी धीरेन्द सिंह कंवर उम्र 28 वर्ष निवासी कचन्दा (झरना) को दिनाँक 11 फरवरी 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, हायक निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक गौरीशंकर रॉय, आरक्षक डिकेश्वर साहू एवं आरक्षक दीपक राठौर का सराहनीय योगदान रहा है।