मुसाफिर चेकिंग हेतु जिले में चलाया गया विशेष अभियान : विशेष चेकिंग के दौरान कुल 94 मुसाफिरों से पूछताछ कर उनका लिया गया फिंगरप्रिंट
February 13, 2023अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मुसाफिरी चेकिंग हेतु किया गया था निर्देशित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्धों की पहचान एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सघन मुसाफिरी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा, मुसाफिरों के ठहरने के स्थान एवं मुसाफिरों के आने जाने वाले स्थान बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, को चेक किया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया।
चेकिंग के दौरान थाना जांजगीर द्वारा 06, चौकी नैला द्वारा 14, थाना बलौदा द्वारा 10, चौकी पनतोरा द्वारा 05, थाना पामगढ़ द्वारा 16, थाना नवागढ़ द्वारा 05, थाना चांपा द्वारा 21, थाना बम्हनीडीह द्वारा 06, थाना सारागांव द्वारा 06 एवं थाना बिर्रा द्वारा 05 कुल मुसाफिरों से पूछताछ की गई, साथ ही संबंधित व्यक्तियों का फिंगरप्रिंट लिया गया। इसके अतिरिक्त थाना स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों की तस्दीक के लिये एसएस रोल जारी किया गया है।