अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की है पैनी नजर, 55 हजार रूपये कीमत का 11 टन कोयला किया गया जप्त !

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की है पैनी नजर, 55 हजार रूपये कीमत का 11 टन कोयला किया गया जप्त !

February 13, 2023 Off By Samdarshi News

धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : अवैध कोयला के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है और प्रभावी नियंत्रण के लिए पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 55 हजार रूपये कीमत के 11 टन कोयला को जप्त किया है।

दिनांक 12 फरवरी 2023 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम राजापुर स्कूलपारा में यशवंत राजवाड़े के चिमनी ईटभट्ठा के पास अवैध रूप से कोयला संग्रहित कर रखा गया है। एसडीओपी प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना रामानुजनगर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और 11 टन कोयला कीमत करीब 55 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाए जाने पर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही कर जप्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, आरक्षक गणेश सिंह, आरक्षक धनंजय साहू, नगर सैनिक मानसाय, नगर सैनिक पंकज पटेल व नगर सैनिक नरेन्द्र साहू सक्रिय रहे।