बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने अवैध अतिक्रमण व ठेलों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर स्टेशन परिक्षेत्र एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है | गंदगी ही बीमारी का जड़ है, रेलवे क्षेत्र को स्वच्छ रखकर लोगों को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करने के प्रति रेलवे प्रतिबद्ध है | बिलासपुर बुधवारी बाजार एवं रेलवे परिक्षेत्र को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाए रखने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण/ठेलों एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है | वेंडरों के सामने के तरफ खड़े हो जाने से सफाई भी प्रभावित होती है साथ ही यातायात भी बाधित होता है |

इसी क्रम में दिनांक 14.02.2023 को रेलवे सुरक्षा बल व्यवस्थापन पोस्ट बिलासपुर एवं अनुभाग अभिंयता (कार्य) द्वारा मिलकर बुधवारी बाजार हायर सेकेंडरी स्कुल के सामने स्थित रोड पर अनाधिकृत एवं गंदगी/कचरा फैलाने वालों पर कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण/ठेलों को हटाया गया एवं इस कार्यवाही के दौरान 20 अनाधिकृत वेंडरों पर रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!