दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मरौदा स्टेशन को रिमोडलिंग एवं विधुतीकरण कार्य के लिए मरौदा में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का किया जायेगा कार्य

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मरौदा स्टेशन को रिमोडलिंग एवं विधुतीकरण कार्य के लिए मरौदा में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का किया जायेगा कार्य

February 15, 2023 Off By Samdarshi News

इस कार्य में किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल, रेग्युलेटिंग, रिशिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेटिंग या डाइवर्सिंग नही किया जा रहा

दल्लीराजहरा-दुर्ग लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में होगी वृद्धि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दल्लीराजहरा-दुर्ग रेल मार्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा  व्यस्त रेल मार्ग है, जो  इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है । परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है । इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ  यात्री ट्रेनों भी प्रभावित नही होगी । इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए दल्लीराजहरा से दुर्ग लाइन का कार्य किया जा रहा है ।  दल्लीराजहरा-दुर्ग रेलमार्ग की लंबाई 87 किलोमीटर है, जिसके विभिन्न स्टेशनों को आधुनिकीकरण किया जा रहा है । इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है ।

इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने हेतु मंडल के मरौदा स्टेशन को रिमोडलिंग एवं विधुतीकरण का कार्य के लिए नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 से 21 फरवरी,  2023 तक किया जाएगा । अभिनव तरीके से संपादित किए जाने वाले इस कार्य के सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल,रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग , शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नही किया जा रहा है । इसके तहत नान-इंटरलाकिंग कार्य को 05 दिनों में किया जाएगा ।   

दल्लीराजहरा-दुर्ग लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक बहुत महत्वपूर्ण लाइन है, जो मध्य भारत के इस क्षेत्र  को उत्तर भारत से जोड़ने  हेतु सेतु का कार्य करती है ।