दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य, गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लवल क्रॉसिंग नंबर 175 एवं किलोमीटर 320 / 27-28 पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग का कार्य दिनांक 17 फरवरी, 2023 को सुबह 10.00 बजे 18.00 बजे तक (अर्थात 08 घंटे तक)  किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

रद्द होने वाली गाड़ी :-

  • दिनांक 17 फरवरी, 2023 को  18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-

  •  दिनांक 17 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग –राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

नियत्रित होने वाली गाड़ी :-

  • दिनांक 16 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी ।
  • दिनांक 16 फरवरी, 2023 योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी ।
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!