अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही, 3 प्रकरणों में आबकारी विभाग द्वारा 68.22 बल्क लीटर मदिरा किया गया जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी, जिला-दुर्ग के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 3 अलग-अलग प्रकरण कायम किया गया है। जिसमें ग्राम तरकोरी पोस्ट- धमधा, के अधिपत्य से 100 नग पाव (मात्रा 18 बल्क लीटर) विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित) जप्त कर प्रकरण कायम किया गया। इसी प्रकार ग्राम तरकोरी पोस्ट- धमधा, के कब्जे से 74 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित), 24 नग पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 17 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल 115 नग पाव ( कुल मात्रा 20.7 बल्क लीटर) जप्त कर प्रकरण कायम किया गया तथा एक अन्य प्रकरण में साकिन उम्दा मिलाई 3, थाना मिलाई 3 द्वारा उम्दा चरोदा मार्ग में नास्ते के ठेले में रखे 3 पेटी व 20 नग पाव कुल 164 नग पाव (मात्रा 29.52 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन जप्त कर प्रकरण कायम कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर, सुश्री नीलम स्वर्णकार, भुनेश्वर सिंह सेंगर व मुख्य आबकारी आरक्षक फागुराम टण्डन, भोजराम रत्नाकर, आरक्षक संदीप तिर्की, विजय वर्मा, चितेश्वरी ध्रुव अशोक वर्मा कार्यवाही दौरान उपस्थित रहें। विभाग द्वारा 14 से 15 फरवरी तक संयुक्त कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरणों में 68.22 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!