विशेष ग्राम सभा में सर्व सम्मति से मयाली के सभी खदानो को हमेशा के लिए बंद करने पर बनी सहमति : विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए विधायक यू.डी. मिंज ने कहा ग्रामीणों के निर्णय के साथ

Advertisements
Advertisements

खदान संचालक, मैनेजर, ब्लास्टर, बारूद सप्लायर, माइनिंग अधिकारी जशपुर पर विस्फोटक अधिनियम 1908 अंतर्गत आगे की कार्यवाही की माँग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

ग्राम मयाली मे आज विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी है, इस ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य पत्थर खदानो से हो रहे ग्राम पंचायत को नुकसान से बचाने सर्वसम्मति से सभी पत्थर खदानो को बंद करवाने सहमति के लिया आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्प चढ़ा अगरबत्ती जलाकर किया गया तत्पश्चात मृतिका छात्रा कुमारी केश्वरी बाई को श्रद्धांजलि देकर की गयी।

विशेष ग्राम सभा में सर्व सम्मति से ध्वनिमत के साथ मयाली के सभी खदानो को हमेशा के लिए बंद करने पर सहमति बनी, इसके अलावा ग्राम वासियों ने दो और मांग रखी की मृतिका के परिजनों को आरोपी पक्ष से 50 लाख रुपये हर्जाना दिलवाने, सहित प्रमुख आरोपी खदान संचालक, खदान मैनेजर, खदान ब्लास्टर, बारूद सप्लायर, सहित  माइनिंग अधिकारी जशपुर क उपर केंद्र सरकार के विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 304 एवं 120 b  के अंतर्गत आगे की कार्यवाही हो इसके लिए हर आंदोलन के लिए ग्रामवासी एकजुट हैँ, साथ ही विस्फोट की सूचना, पुलिस जवान की तैनाती, प्रभावित स्थल पर लाल झंडा सहित सायरन बजाकर लोगों को सचेत करने मे घोर कोताही बरती गयी इसपर भी केंद्र सरकार के अधिनियम 1 अंतर्गत कठोर कार्यवाही की मांग की गयी।

खदान से वन प्रकृति सहित पर्यावरण का भारी क्षय हो रहा है जिसके चलते खेती प्रभावित हो रही है इसलिए खदान स्थायी रूप से बंद होना चाहिए विशेष रूप से आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता के लिए वालटर कुजूर को सर्वसम्मति से सभाध्यक्ष बनाया गया , कार्यक्रम मे सरपंच भंडरी, सभी वार्डों के पंच, विधायक यु.डी. मिंज जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह, सहित 600 लगभग की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!