बड़ी खबर : मस्तुरी के रलिया,भिलाई,बेल्टुकरी,जयराम नगर में खोली जा रही कोलवासरी का होगा जम कर विरोध, उद्योग नीति के नियमों का पालन नहीं कर दलालों के माध्यम से खुल रहा कोलवासरी.

Advertisements
Advertisements

किसान कांग्रेस और जनप्रतिनिधि भी करेंगे कारपोरेट जगत का जमकर विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय ने कहा, कोल माफियाओं दिया जायेगा करारा जवाब

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

मस्तुरी : मस्तुरीक्षेत्र की ग्राम पंचायत रलिया,भिलाई,बेल्टुकारी,जयराम नगर में कोलवासरी खोला जा रहा है, इस कोलवासरी के खुलने में क्षेत्र के दलालों की सक्रीय भूमिका सामने आ रही है। जो उद्योग नीति के नियमों को दरकिनार कर ग्रामीणों किसानों से वर्षो पूर्व कौड़ी के दाम पर खरीद कर उसी जमीन पर कोलवासरी खोलने की तैयारी में जुटे हुए है| कोलवासरी के प्रदुषण का दंश झेल रहे मस्तुरी विधानसभा  के किसानों-ग्रामीणों सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, किसान कांग्रेस के नेता  जमकर विरोध किया है, साथ ही इस विरोध में किसानों ग्रामीणों प्रभावितों के साथ खड़े होने की बात कही जा रही है|

मस्तुरी तहसील के ग्राम भिलाई ग्राम पंचायत के राउतराय क्षेत्र में स्थानीय पंचायत के पदाधिकारी,कोटवार हृदय दास द्वारा दलाली कर अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए कोल माफिया से लाखो का वारा न्यारा कर कोल डिपो,कोल वाशरी के निर्माण में लगे हुए है,वही उक्त जगह पर अगर उक्त निर्माण होने से नोहर साय चौक,मंडी पारा, बेल्टुकारी, जयराम नगर, भिलाई, रलिया,परसदा,भनेशर वासियों का जन जीवन बहुत ही प्रभावित होगा। वैसे भी आसपास के कल कारखानों से ग्रामीणों का सांस लेना दुभर हो चुका हैं| विदित हो कि कोटवार हृदय दास का जो निवास हैं, वहा पर से राउतराय तक ग्रामीण एवम किसानों ने अपने निस्तारी के लिए स्वेच्छा से  10 फिट का रोड दिया था,जिसे मनरेगा के अंतर्गत निर्माण करवाया गया था। लेकिन अब उसी जगह पर 30फिट के रोड का बगैर लोगों से सहमति लिए दलालों के दम पर निर्माण कराया जा रहा हैं,जिससे वहाँ के किसानों की जमीन बंजर होगा, साथ ही क्षेत्रवासी कोल प्रबंधन से उड़ने वाले जहर उगलती डस्ट को खाने मजबूर होंगे|

इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर के गुंडों के सहयोग से गांव के सीधे-साधे लोगो को दहशत में लाकर उनसे गुंडागर्दी पूर्वक इतल चैंबर्स को फायदा देने व्यूह रचना की जा रही हैं। जिसमें कुछ जमीन दलाल,गांव का कोटवार को खुलेआम दलाली करते देखा जा रहा है। जिससे आसपास के ग्रामीण अब एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दिए हैं।

प्रभावित ग्रामीणों के साथ खड़ी हैं पार्टी कोल माफियाओं को देंगे जवाब – नागेंद्र रॉय

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय का कहना हैं कि चिल्हाटी,लोहरसी सहित दर्जन भर से ज्यादा किसान, ग्रामीण प्रभावितों को जब देश के महा धन कुबेर अदानी के एसीसी के मंसूबों को जब नाकाम कर सकते हैं, तो ऐसे टुच्चे गुंडागर्दी पूर्वक कोल वाशरी खोलने वाले किसानों, ग्रामीणों को अपना दहशत दिखाने वाले को कराराय जवाब दिया जाएगा क्षेत्रवासी के साथ खड़े हैं हम।

किसान कांग्रेस और जनप्रतिनिधि भी करेंगे जमकर विरोध

मस्तुरी क्षेत्र के किसान कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंह ठाकुर,किसान नेता देव चंद्राकर, रामेश्वर साहू सहित दर्जन भर से ज्यादा जनप्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों और क्षेत्रवासियों को जहर उगलती कोल का जोर शोर से योजनाबद्ध तरीके से विरोध कर कार्पोरेट जगत का जमकर विरोध किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!