शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बी प्रमाण-पत्र के लिए दी परीक्षा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में आज दिनांक 21.02.23 मंगलवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बी प्रमाण-पत्र के लिए परीक्षा दी। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर  के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो एस एन  पांडे  के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला संघठक रासेयों प्रो व्ही साय के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर पी एस धुर्वे, द्वारा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की बी प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की गई।

बाह्य परीक्षक के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय कांसाबेल के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुसुम माधुरी टोप्पो ने स्वयंसेवकों का साक्षात्कार लिया। परियोजना कार्य के तहत स्वयंसेवकों ने श्रम सेवा सहयोग की भावना से कॉलेज परिसर में श्रमदान किया। एनएसएस के बी प्रमाण-पत्र के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की एवं भविष्य में उसकी उपयोगिता बताई। इस मौके पर ममता नायक , अंजलि कुजूर, अंजलि तिग्गा, निकुंजनी तिर्की , डेविड खलखो, शारीम नवाज सहित अन्य स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!