जशपुर जिले में रात्रि समय तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग का समय निर्धारित : रात्रि 10 बजे से सबेरे 6 बजे तक डीजे एवं तीव्र संगीत बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने छात्रों की पढ़ाई एवं वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में रात्रि समय तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग का समय निर्धारित किया गया है।

आगामी माह से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरु होने वाले है। ऐसे समय मे  शादी विवाह के अवसर पर लोग देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजा रहे है। जिससे छात्र छात्राओं को अध्ययन कार्य मे व्यवधान हो रहा है। इस हेतु कलेक्टर डॉ मित्तल ने जिले में परीक्षा समाप्त होने तक डीजे एवं तीव्र संगीत बजाने के लिए रात में समय निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से सबेरे 6 बजे तक डीजे एवं तीव्र संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसी प्रकार जशपुर पुलीस अधीक्षक श्री डी रविशंकर द्वारा भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियम का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!