सदाबहार ढाबे से 216 लीटर विदेशी नकली नॉन ड्यूटी पैड शराब जप्त, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। बीते दिवस आबकारी विभाग द्वारा एक प्रकरण में कुल 216 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जप्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि मुखबिर से सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने गस्त के दौरान सारंगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुड़ेली के सदाबहार ढाबा निवासी अंकित साहू के संज्ञान अधिपत्य से 25 पेटी कुल 216 लीटर अवैध विदेशी नकली मदिरा शराब जप्त की। जहां शराब की शीशी, होलोग्राम एवं लेबल सभी नकली पाये गये। वहीं शराब की तेजी 36.6 यु.पी.है जो की शासन के मानक अनुसार नहीं है। इस दौरान आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल बंजारे द्वारा की गई। इस मौके पर मुख्य आरक्षक मंत्री भगत भी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!