जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस नारायणपुर के द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक पार्टियों सहित विभिन्न संगठनों की सामूहिक बैठक लेकर सामुदायिक सद्भाव एवं शांती व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

Advertisements
Advertisements

सोशल मीडिया में भ्रामक एवं असत्य खबरें व विवादित पोस्ट, वैमनस्यता फैलाने संबंधी मैसेज आदि से सावधान रहने और पुलिस को सूचित करने की दी जानकारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, नारायणपुर

नारायणपुर : जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस नारायणपुर के द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक पार्टियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारीगणों, पत्रकार साथियों, समाज प्रमुखों एवं विभिन्न संगठनों की एक संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को आहूत किया गया था। इस दौरान सभी वर्गों से साम्प्रदायिक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की गई है, साथ ही सोशल मीडिया में भ्रामक एवं असत्य खबरें व विवादित पोस्ट, वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज फॉरवर्ड, पोस्ट, कमेंट्स किया जाता है, तो उसका खण्डन करते हुए उनसे दूर रहने आगाह किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों द्वारा भी सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय का सम्मान करते हुए उनके आयोजनों में सहभागिता के साथ भाई-चारा की भावना विकसित करने तथा मित्रतापूर्ण माहौल बनाये रखनें की अपील करते हुए, अपने-अपने वकतव्य दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री देवेश ध्रुव, ए.डी.एम. श्री अभिषेक गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र कुर्रे, तहसीलदार श्री सुमित बघेल सहित जिला कांग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, आम आदमी पार्टी, व्यापारी संघ, विश्व हिन्दू परिषद, सनातन धर्म मंच, मुस्लिम समाज प्रमुख के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!