कोटपा एक्ट के तहत 7 चालान लगाए गए, 840 रूपए का जुर्माना वसूला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

निकुम विकासखण्ड के तंबाकू ठिकानों में कार्यवाही की गई और बड़ी मात्रा में तंबाकू बरामद की गई।  इस दौरान दुकानों में तंबाकू पाए जाने पर कोटपा एक्ट के तहत कुल 7 चालान लगाये गए। उनसे 840 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। पुलगांव थाना के अंतर्गत नगपुरा क्षेत्र में चौक के पास लगे पान ठेले, किराना स्टोर, होटल व स्कूल के आस पास के किराना स्टोर में यह चालानी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती आस्था वर्मा, काउंसलर श्रीमती रीना वर्मा, पुलगांव थाना के पुलिस हेडकाउंस्टेबल श्रीमान शिव तिवारी, कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल हरि सिन्हा उपस्थित थे।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा एक्ट (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिले को धुम्रपान मुक्त बनाने जाने जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिला स्तर पर तंबाकू नियंत्रण के लिए समय-समय पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!