चोरी के टूल्लू पम्प सहित दो आरोपी गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर की पुलिस ने की कार्यवाही !

Advertisements
Advertisements

थाना रामानुजनगर में धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : दिनांक 25 फरवरी 23 को ग्राम शिवनंदनपुर विश्रामपुर निवासी ठेकेदार शिवकुमार गोयल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्राम तिवरागुड़ी से पण्डरीपानी तक स्टेजिंग के उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कराया जा रहा है। जहां एक टूल्लू पम्प लगाया गया था, जिसे 24 फरवरी के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी, इसी बीच एक साइबर प्रहरी की सूचना पर संदेही हरवंश उर्फ नान बाबु को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि टूल्लू पम्प को चोरी कर सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबु को 500/- रूपये में बिक्री कर दिया है, जिसके बाद सलीम को पकड़ा गया।

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का टूल्लू पम्प कीमत 4 हजार 5 सौ रूपये का जप्त कर आरोपी हरवंश उर्फ नान बाबु पिता जयनाथ सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी तिवरागुड़ी, थाना रामानुजनगर व सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबू पिता धरम टोप्पो उम्र 25 वर्ष निवासी गोलहाघाट, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह व सैनिक रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!