जशपुर जिले के चारो पुलिस अनुविभाग में विश्वास अभियान, बाल सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों, साइबर अपराध, मानव तस्करी, गुडटच बैडटच, महिला विरुद्ध अपराध, बाल अपराध के संबंध में जानकारी देकर किया गया जागरूक

November 15, 2021 Off By Samdarshi News

आयोजन के प्रति छात्र छात्राओं ने दिखाई विशेष रूचि, 1500 से अधिक विद्यार्थी हुए लाभान्वित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडे के मार्गदर्शन पर बाल सुरक्षा सप्ताह, विश्वास अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15 नवम्बर सोमवार को कुनकुरी अनुभाग में एसडीओपी मनीष कुंवार, उप निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी कुनकुरी, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा लोयोला उच्चतर माध्यमिक कुनकुरी में विद्यार्थियों को यातायात  नियमों, ट्रैफिक सिग्नल, नाबालिक बच्चों के बारे में, लाइसेंस बनवाने के बारे में, गुड सिमेरिटन के संबंध में प्रोजेक्टर में शॉर्ट फिल्म दिखाकर विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया।

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु विस्तारपूर्वक स्कूली छात्र छात्राओं को समझाईस दिया गया। एसडीओपी मनीष कुंवार, सहायक उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा के द्वारा साइबर अपराध, मानव तस्करी के बारे में स्कूली बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

अनुभाग पत्थलगांव में एसडीओपी मोहम्मद अलीम खान, टी आई एन.एल.राठिया थाना प्रभारी पत्थलगांव, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार साहू महिला प्रधान आरक्षक स्नेह लता सिंह के द्वारा यातायात नियमों, साइबर अपराध, मानव तस्करी, बाल अपराध, गुड टच बैड टच के बारे में गुरुकुल कॉलेज पत्थलगांव में कॉलेज के छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

जशपुर अनुभाग में सेंट जेवियर्स शांति भवन स्कूल जसपुर में स्कूली बच्चों को सहायक उप निरीक्षक श्री राजकुमार यातायात जसपुर के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बच्चों को जानकारी दी गई एवं सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती खिरोवती बेहरा के द्वारा साइबर अपराध, बाल अपराध (धारा, आईटी एक्ट) के बारे में जैसे एटीएम, फोन पे, गूगल पे, फेसबुक,  व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाले फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। भविष्य में होने वाले फ्रॉड से बचने और बचाने के संबंध में भी स्कूली छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाईश देकर जागरूक किया गया। जिले के सभी अनुविभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1550 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम में प्रचार्य एम केरकेट्टा लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी, प्राचार्य डॉ अमित कुमार यादव गुरुकुल कॉलेज पत्थलगांव, फादर अलेक्स लकड़ा, फादर अजय केरकेट्टा  संत जेवियर शांति भवन विद्यालय जशपुर, एसडीओपी मनीष कुंवर अनुभाग कुनकुरी, एसडीओपी मोहम्मद अलीम खान अनुभाग पत्थलगांव टीआई एनएल राठिया ,उप निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी कुनकुरी,यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक राज कुमार यातायात, सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती खिरोवती बेहरा, सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती वैजयंती किंडो, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक स्नेहलता सिंह,व्याख्याता एस.आर.गुप्ता, शिक्षक कृष्णा गुप्ता, ए.के. टोप्पो, आर.पी. गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी, प्रधान आरक्षक अनंत मिरास किस्पोट्टा, आरक्षक ओबेद मिंज, आरक्षक सोहन साय पैकरा, आरक्षक ओम प्रकाश साय आदि उपस्थिति रहे।