जशपुर जिले में राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के रणजीता स्टेडियम में 01 नवम्बर को राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के.एस.मण्डावी को बनाया गया है।

जिसके अंतर्गत कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, सहायक नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अखिलेश साहू, डिप्टी कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास, मंच पंडाल एवं स्टॉल निर्माण की संपूर्ण व्यवस्था ललित वाल्टर तिर्की कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी, समारोह स्थल पर बांस बल्ली की व्यवस्था वन मंडलाधिकारी, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल नंद राम भगत, माइक एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी नवल किशोर पटेल, लोक कला एवं नृत्य तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के लिए स्मृति चिन्ह की व्यवस्था भूपेंद्र सिंह राजपूत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर, कार्यक्रम स्थल पर पानी टेेंकर, चलित सुलभ शौचालय एवं साफ सफाई की सीएमओ जशपुर बसंत बुनकर, कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जिला सेनानी श्रीमती योग्यता साहू, मंच एवं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आम जनों के लिए पीने के पानी की वी. के उरमलिया कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्थल की साज सज्जा गमला के एवं फूल माला की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यानिकी आर एस तोमर, मास्क सेनिटाईजर, आवश्यक चिकित्सा दल, दवाई एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सीएमएचओ डॉ पी सुथार, मंच में मुख्य अतिथि हेतु जलपान स्वल्पाहार की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर, वीआईपी के लिए वाहन एवं परिवहन की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर एवं जिला सत्कार अधिकारी बालेश्वर राम एवं जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, स्टॉल व्यवस्था एसडीएम कुनकुरी रवि राही एवं परियोजना अधिकारी पी.डी हरित, बैनर एवं प्रचार सामग्री तैयार करने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भूपेंद्र सिंह राजपूत, निमंत्रण कार्ड छपवाने की व्यवस्था सीईओ जिला पंचायत के एस मंडावी, निमंत्रण कार्ड वितरण की व्यवस्था एसडीएम जशपुर बालेश्वर राम, कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भूपेंद्र सिंह राजपूत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा एंव सहायक संचालक शिक्षा विभाग बी पी जाटवर, मंच संचालन हेतु एनईएस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डी आर राठिया एवं बीईओ जशपुर एम.जेड.यू सिद्दीकी, कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार सिन्हा एवं जिला खनिज अधिकारी योगेश साहू, तथा मीडिया कर्मी के लिए बैठक व्यवस्था व प्रचार-प्रसार के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को नोडल अधिकारी से समन्वयक कर समारोह के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!