जशपुर कलेक्टर ने सभी बीएलई को अपने सीएससी में उपस्थित होकर छुटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने सभी बीएलई को अपने सीएससी में उपस्थित होकर छुटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के दिए निर्देश

February 27, 2023 Off By Samdarshi News

एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को शिविर की नियमित निगरानी बनाने के लिए कहा है

सीएससी सेंटर में बीएलई अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने सीएससी मैनेजर को सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान शिविर लगाकर छुटे हुए लोगों का प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं और जिले के सभी बीएलई को अपने अपने सीएससी सेंटर में उपस्थित होने के कड़ी हिदायत दी है।

कलेक्टर ने कहा की गांव में सरपंच सचिव के माध्यम से जिनका डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनको सूचना दे दी गई। साथ ही विकासखंड के सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को आयुष्मान कार्ड शिविर का सतत् निगरानी बनाकर रखने के निर्देश दिए। और सभी लोगों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा गया है।