चिरायु टीम ने आरबीएसके तकनीक के माध्यम से जन्मजात कटे-फटे होंठ की सफल सर्जरी को किया संभव
March 2, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़
बरमकेला ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया के निवासी प्रसन्न नायक की पुत्री निधि नायक उम्र 11 माह जिसका चिन्हांकन जन्मजात क्लेफ्ट लिप विकृति के रूप में चिरायु टीम बरमकेला के द्वारा किया गया था। पालक से संपर्क करने के उपरांत एवं चिरायु टीम प्रभारी डॉ सुरेंद्र सिंह के तत्परता के फलस्वरूप मरीज के परिवार जन आपरेशन के लिए राजी हो गए। चिरायु टीम बरमकेला के द्वारा 30 जनवरी 2023 को ओम हास्पिटल रायपुर ले जाया गया और भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर मरीज के परिवार जन को आश्वस्त किया कि यहाँ सफल आपरेशन हो जाएगा। अगले दिन 31 जनवरी 2023 को सफल ऑपरेशन हो गया तथा 5 दिन के ऑब्जर्वेशन के बाद 4 फरवरी 2023 को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद से नन्हीं बिटिया निधि नायक ठीक है ।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के समस्त चिरायु टीम के द्वारा चिन्हित बच्चों का चिरायु योजनान्तर्गत आयुष्मान भारत योजना से ऐसे ही अन्य समस्त प्रकार के जन्मजात बीमारियों का उपचार मुफ्त में कराया जाता है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री इजारदार एवं बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.पाणिग्राही का प्रमुख सहयोग रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.पी.डी.खरे,चिरायु टीम बरमकेला डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ.नीतू भगत, डॉ.हेमलता रायसागर, प्रवीण पाणिग्राही फार्मासिस्ट, कविता पटेल फार्मासिस्ट, अनिता तांडी एएनएम एवं राधा खूंटे एएनएम का योगदान चिरायु के होने वाले लाभ को ब्लॉक के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने में मिल रहा है।