जशपुर जिला प्रशासन के प्रयास से 335 बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण का मिला लाभ, 48 बच्चों का किया गया बेरा जांच
March 2, 2023139 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया 148 बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से शिक्षा विभाग के माध्यम से जिले के सभी स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और दिव्यांग प्रमाण पत्र और श्रवण यंत्र भी दिया जा रहा उल्लेखनीय है 2 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक जिला अस्पताल में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 48 बच्चों का बेरा जांच किया गया। 148 बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किया गया। 139 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया है।
जिला प्रशासन के पहल से जिलें के सभी दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। और उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यकता अनुसार सामग्री दी जा रही है।