होली पर्व को ध्यान मे रखकर अवैध शराब बिक्री करने वालो पर निरन्तर कार्यवाही जारी : 10 लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
March 3, 2023थाना बलौदा पुलिस नें आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.03.23 को मुखबिर से सूचना मिला कि बुधराम निवासी भैंसतरा अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब रखकर बिक्री करने हेतु अपने सायकल से ले जा रहा है कि जिस पर बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी बुधराम उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्र. 15 भैसतरा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी बुधराम उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 15 भैसतरा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को दिनांक 03.03.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, .प्र.आर. अरूण कौशिक , प्र.आर. अवधेष तिवारी म.प्र.आर. जीवन्ती कुजूर , आर. , प्रहलाद निर्मलकर एवं रामभरोष कष्यप का सराहनीय योगदान रहा।