रेलवे : नर्मदा एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस का इन स्टेशनों में मिलेगी ठहराव की सुविधा

Advertisements
Advertisements

नर्मदा एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन में, सारनाथ एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन में तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में ठहराव की सुविधा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों में विभिन्न गाड़ियो का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन में, उत्कल एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन में, सारनाथ एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन में तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में ठहराव की सुविधा शामिल है ।

विवरण इस प्रकार है –

  1. गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का दिनांक 06 मार्च 2023 से मंडल के जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर, जैतहरी स्टेशन 14.16 बजे पहुंचेगी तथा 14.18 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर, जैतहरी स्टेशन 10.54 बजे पहुंचेगी तथा 10.56 बजे रवाना होगी |
  2. गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का दिनांक 06 मार्च 2023 से मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश, चंदिया रोड स्टेशन 19.50 बजे पहुंचेगी तथा 19.52 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी, चंदिया रोड स्टेशन 03.27 बजे पहुंचेगी तथा 03.29 बजे रवाना होगी |
  3. गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का दिनांक 06 मार्च 2023 से मंडल के उमरिया स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग, उमरिया स्टेशन 22.09 बजे पहुंचेगी तथा 22.11 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा, उमरिया स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी तथा 04.05 बजे रवाना होगी |
  4. गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का दिनांक 06 मार्च 2023 से मंडल के बीरसिंहपुर एवं उमरिया स्टेशनों में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा, बीरसिंहपुर स्टेशन 23.54 बजे पहुंचेगी एवं 23.56 बजे रवाना होगी तथा उमरिया स्टेशन 00.20 बजे पहुंचेगी एवं 00.22 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर, उमरिया स्टेशन 02.46 बजे पहुंचेगी एवं 02.48 बजे रवाना होगी तथा बीरसिंहपुर स्टेशन 03.14 बजे पहुंचेगी एवं 03.16 बजे रवाना होगी |
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!