दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

March 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 01 से 08 मार्च 2023 तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसमनाया जा रहा है । इस दौरान महिला सशक्तिकरण से संबन्धित अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में आज दिनांक 03 मार्च’ 2023 को महिला कर्मचारियों द्वारा एनईआई इंस्टीट्यूट बिलासपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. वनिता जैन, अध्यक्षा सेक्रो, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, अध्यक्षा सेक्रो बिलासपुर मंडल विशिष्ट अतिथि एवं श्रीमति टीमा अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्या सेक्रो जोनल सम्मानीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महिला कर्मचारी द्वारा नाटक का मंचन, एकल एवं सामुहिक नृत्य, गायन, शायरी इत्यादि मनोहारिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम  के दूसरे चरण में अपरान्ह जोनल सभाकक्ष में डिजिटऑल:  लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी (DigitAll: Innovation and technology for gender equity) विषय पर जोनल सभागार में एक संगोष्ठी तथा उत्कृष्ट 10 महिला कर्मचारियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस संगोष्ठी में डॉ. श्रीमति एस.एन. मैथ्यूज, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य निदेशक, दपूमरे, बिलासपुर, श्रीमति शीला तिर्की, मुख्य सिग्नल इंजीनियर तथा अन्य महिला कर्मचारियों ने उपरोक्त विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में दपूमरे के महाप्रबंधक महोदय ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रहे। उन्होंने महिला कर्मचारियों को अपने अंदर छिपे प्रतिभा को डिजिटल के माध्यम से परिप्रकाश करने हेतु उपयोगी सलाह दिये।