नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा के लिए पंचपारा में खुला मार्गदर्शन केन्द्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी.बी.बाखला के निर्देशन एवं सहायक विकास खंड शिक्षा पुसौर श्री मनीष सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में आज शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला पंचपारा में छठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिये कक्षा पांचवी के बच्चों हेतु मार्गदर्शन केन्द्र  खोला गया। इस मौके पर संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री भुवनेश्वर चौहान एवं श्री सालिक राम नायक द्वारा नवोदय विद्यालय के महत्व के बारे में बताया गया। संकुल प्राचार्य एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शुभकामना प्रेषित करते हुये नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ देकर बच्चों को प्रोत्साहित किये। पालकों ने इस प्रकार बच्चों के लिये मार्गदर्शन केन्द्र खोलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा इस केन्द्र में प्रति दिवस अपने बच्चों को भेजने के लिये दृढ़ और कृत संकल्पित होकर अपनी भावनाएं अभिव्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन श्री दुरेन्द्र नायक शिक्षक मा.शाला पंचपारा द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!