लंबे समय से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, नाबालिग को अपहरण कर ओड़िसा ले जाकर किया था दुष्कर्म

Advertisements
Advertisements

थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 75/21 धारा 363, 376(2)ढ भादवि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बागबहार क्षेत्र का प्रार्थी दिनांक 11-07-2021 को थाना-बागबहार में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 10-07-2021 के रात्रि 08.00बजे घर में बिना बताये कहीं चली गई है। कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना-बागबहार में गुम इंसान क्रमांक 13/2021 एवं अपराध क्रमांक 75/21 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

विवेचना दौरान दिनांक 03-12-2021 को अपहृता के परिजन अपहृता को थाना लाकर पेश करने पर दस्तयाब किया गया तथा प्रकरण में अपहृता के कथनानुसार धारा 366, 376(2)ढ भादवि. पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 आकर्शित होने से जोड़ी गई। मुखबिर की सूचना पर प्रकरण का आरोपी ग्राम-चिकनीपानी में होने का पता चलने पर तत्काल बागबहार पुलिस दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जो बाहर भागने की फिराक में था।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपहृता को अपहरण कर तीनकंडा (उड़ीसा) ले जाकर किराये के मकान में रखकर दुष्कर्म करना बताया। आरोपी चन्द्रभान उर्फ सोनू यादव उम्र 18 वर्ष निवासी-घुईगोड़ा छातासरई के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 03-12-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लंबे समय से फरार दुष्कर्म के गंभीर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जनकराम कुर्रे थाना प्रभारी-बागबहार एवं प्रधान आरक्षक क्र. 448 भोज कुमार साहू, आरक्षक क्र. 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक क्र. 331 अरविंद पैंकरा, आरक्षक क्र. 668 कमलेश्वर पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!