सी.बी.एस.ई.पाठ्यक्रम आधारित अध्यापन हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

सी.बी.एस.ई.पाठ्यक्रम आधारित अध्यापन हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

March 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम आधारित अध्यापन कार्य हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन तीन मार्च को किया गया |  प्रशिक्षण का विधिवत उदघाटन विद्यालय के यशस्वी प्रभारी प्रशिक्षण में बस्तर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड, बेसोली, तोकापाल, दरभा, बास्तानार, लोहंडीगुडा से कुल 56 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। 

प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय में कार्यरत विभिन्न विषय शिक्षकों द्वारा सी.बी.एस.ई. के विषय एवं कक्षावार पाठ्यक्रम, सी.बी.एस.ई. के पोर्टल पर विद्यालय, शिक्षक एवं विद्यार्थी पंजीकरण तथा मूल्यांकन पद्धति का प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी प्रदान किये गए | इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष कुमार पॉल ने विभिन्न विद्यालयों से आये प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया । इस अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड की प्राचार्य डा. ऊषा शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री प्रेम चंद बिसेन, श्री किशोर कुमार मनवानी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे ।